रोहित शेट्टी बवाल मचाने को हैं तैयार, ला रहे हैं साल की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर

rohit shetty upcoming movies

Rohit Shetty Upcoming Movies: जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने रोहित शेट्टी साल 2025 में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनकी बड़ी-बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं,जैसा वह पहले किया करतीं थीं। सर्कस मूवी तो बुरी तरह ढेर हो गई थी और आधे बॉलीवुड को लेकर बनी सिंघम अगेन को भी पब्लिक ने कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया।इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद रोहित शेट्टी की फिल्में काम नहीं कर रही थीं तो रोहित शेट्टी ने अपना पुराना फॉर्मूला फिर से अपना लिया है।

rohit shetty upcoming movies
rohit shetty upcoming movies

अब नज़र आयेंगे पुराने वाले रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी अब पुराने अवतार की तरफ़ लौटते हुए एक्शन से कॉमेडी की तरफ वापसी करने वाले हैं।अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक टीजर रिलीज किया जिसमें शेट्टी द्वारा निर्देशित एक क्लिप में रणवीर सिंह और सारा अली खान साथ में नजर आ रहे हैं ,सेट काफी ग्रैंड है और देखकर ऐसा लग रहा है कि ये बहुत ही धमाकेदार कॉमेडी लव स्टोरी होने वाली है।

चेन्नई एक्सप्रेस और गोलमाल वाला जादू फिर से

ऐसा लग रहा है कि चेन्नई एक्सप्रेस के बाद वाले रोहित शेट्टी फिर से वापसी करने की पूरी तैयारी में हैं जब वह पब्लिक का दिल जीत लिया करते थे और साथ ही प्रोड्यूसर का बैग भी पैसों से भर देते थे। वहीं टीजर देखने के बाद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह कोई मूवी नहीं है बल्कि कुरकुरे का एक ऐड है तो कई लोगों का यह कहना है कि यह वेब सीरीज भी हो सकती है। लेकिन मुद्दे की बात तो ये है कि रोहित शेट्टी फिर से अपने पुराने फॉर्म में लौटने के लिए तैयार हैं और रणवीर सिंह ,सारा अली खान को लेकर एक धमाकेदार रोमांटिक कॉमेडी मूवी बनाने वाले हैं।ऐसी मूवी का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

जनता बोली कहां है गोलमाल का अगला पार्ट?

आपको मालूम होगा कि रोहित शेट्टी सिंघम के पॉपुलर होने से पहले ही फैंस के बीच में गोलमाल को लेकर बहुत ज्यादा पॉपुलर थे। उनकी कॉमेडी फिल्में काफी पॉपुलर रहती थी और अब रोहित अपने उसी फैनबेस के लिए मूवी बनाने जा रहे हैं।इन सब के बीच कुछ फैंस ने तो रोहित शेट्टी से यह भी मांग कर डाली कि वह गोलमाल सीरीज के अगले भाग को कब बनाने वाले हैं । गोलमाल 5 का लोग तो बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह इतनी बड़ी स्टार कास्ट और अजय देवगन की कॉमेडी का लोग इंतज़ार ही करते हैं। अब देखना यह होगा कि रोहित शेट्टी का यह लव स्टोरी मूवी वाला मामला क्या है? कहीं लवस्टोरी में ही तो गोलमाल नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *