Site icon SHABD SANCHI

Kartik Aaryan से डरे Singham Again के मेकर्स, बदल दी रिलीज डेट

Singham Again Postpone: बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने की लाइन में लगीं हुईं हैं। 15 अगस्त को स्त्री 2 रिलीज हुई है, इस फिल्म की रिलीज हुए एक महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं। वहीं इस साल दिवाली पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन अब सुनने में आया है कि एक फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। चलिए आपको डिटेल में जानकारी देते हैं।

सिंघम अगेन की रिलीज डेट हुए पोस्टपोन

इस साल दिवाली के मौके पर दो फिल्में सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार थीं। दरअसल हम बात कर रहें हैं रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 की। ये दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को थिएटरों में रिलीज होने वालीं थीं, लेकिन अब लेटेस्ट आई रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट टाल दी है। यानी कि जहां दो बड़ी फिल्मों के बीच Clash होने वाला था, अब नहीं होगा।

इस वजह से टाली गई सिंघम अगेन की रिलीज डेट

रोहित शेट्टी ने जिस वजह से अपनी फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट आगे खिसकाई है, उसकी वजह भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने खुद रोहित शेट्टी से रिक्वेस्ट की है कि वे अपनी फिल्म को टाल दे, क्योंकि इससे दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है। जाहिर सी बात है कि यदि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 एक ही दिन रिलीज होगी, तो मेकर्स को नुकसान होगा ही। कार्तिक आर्यन की रिक्वेस्ट पर रोहित शेट्टी ने अपनी सिंघम अगेन की रिलीज डेट दो हफ्ते आगे खिसका दी है। यानी कि जहां भूल भुलैया 3 अब 1 नवंबर को दस्तक देगी, वहीं सिंघम अगेन 15 नवंबर को रिलीज होगी।

Exit mobile version