Site icon SHABD SANCHI

Rohit sharma: रिटायरमेंट की अटकलों पर भड़क उठे रोहित शर्मा! दो बच्चों का बाप……

sharma

sharma

चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की पेर्फोर्मन्स से अभी फैंस उबर नहीं पाए की लोगों को एक झटका फिर लग गया जब खबर आई कि कप्तान रोहित शर्मा निर्णायक मैच से बाहर हो गए हैं. यह खबर तब सही साबित हुई जब टॉस के दौरान रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए.

गुरूवार को टीम इण्डिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो कहा था उसके बाद से ही इस बात की अटलके लग रही थी की कप्तान पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। फिर जब रोहित शर्मा को ड्राप किया गया तो इस बात को लेकर चर्चा होने लगी की शायद रोहित शर्मा टेस्ट मैच को ही अलविदा कहा दें यानि की कहीं मेलबर्न का मैच उनका आखिरी मुकाबला न हो।

रिटायरमेंट को लकर लगने लगी अटकलें :

इसके अलावा रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को भारत की कमान सौंपी गयी थी। पर मुकाबले के दुसरे दिन अचानक बुमराह भी मैदान के बहार चले गए। जिसके बाद विराट कोहली को टीम की कमान दी गयी। खैर बात रोहित शर्मा की करें तो जब से उनको उनको टीम से ड्राप किया गया तब से उनकी रिटायरमेंट की भी अटकले चालू हो गयीं। ज़ाहिर सी बात है कप्तानी करने वाले प्लेयर को एकदम से टीम से अलग कर दिया जायेगा तो सब के मन में सवाल उठेगा ही की क्या उनको निकला गया है या फिर क्या वो अब कभी खेलेंगे ही नही यानि की क्या अब उनकी रिटायरमेंट होगी।

रोहित ने दिया करारा जवाब :

इन्ही सब अटकलों के चलते अब रोहित शर्मा ने इन सब के बीच सब का कन्फूज़न खुद ही दूर कर दिया। उन्होंने कहा की फ‍िलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.  रोहित ने कहा, ‘मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1875479960217120915

रोहित ने कहा; दो बच्चो का बाप हूँ

इसके अलावा रोहित ने कबूल भी किया की उनका फॉर्मेट ठीक नहीं चल रहा है। दसरल उनसे सवाल किया गया की आखिर सिडनी में रोहित बाहर क्यों बैठे। इस बारे में हिटमैन ने कहा की मेरे सेलेक्टर और हेड कोच से बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि स‍िडनी का मुकाबला टीम के ल‍िए बेहद अहम है…ऐसे में वह चाहते हैं कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें, रोहित ने कहा कि यह न‍िर्णय लेना कठ‍िन था, उन्होंने ने इस दौरान यह बात भी स्पष्ट कर दिया कि स‍िडनी में आकर ही मैंने इस बात पर फैसला किया कि मुझे यहां आकर खेलना नहीं है. क्योंकि न्यूईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहता था। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा की दो बच्चो का बाप हूँ मेरे पास दिमाग है।

अटकलों से नाराज़ दिखे रोहित

रोहित शर्मा अपनी बातों से काफी अग्ग्रेसिव दिख रहे थे और ज़ाहिर सी भी बात है। पहली चीज़ उनका फॉर्म ठीक नहीं चला रहा, इसके ऊपर टीम का प्रदर्शन, साथ ही खिलाडियों की सामने वाली टीम के साथ नोक- झोक, इसके भी ऊपर बतौर कप्तान सैंकड़ो प्रेशर। ………..फिर इस बीच ऐसी अटकलें। खैर रोहित को इन सब से कोई खास फर्क पड़ता है वो एक मस्त मौला खिलाडी हैं। और इससे भी ज्यादा वो एक शानदार खिलाडी हैं। भले ही अभी फॉर्म ठीक नहीं है उनका पर इसका मतलब ये बिलकुल नहीं होता की वो ठीक खिलाडी नहीं है। उनकी गेम की स्ट्रैटिजी किसी से छुपी नहीं है।

सुरेश रैना का ट्वीट- गेम से बाहर होने पर भी दिखा डेडिकेशन

गेम से बहार होने के बावजूद भी टीम को ही वो प्रियोरिटी दे रहे हैं उनकी इस चीज़ की तारीफ करते हुए सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर लिखा की personal challenges के बावजूद, रोहित टीम की success को prioriti दे रहे हैं, और जरूरी पड़ने पर पीछे हट गए., A true legend of the game

रैना का ट्वीट इस बात को दर्शा रहा है की वाकई अगर खिलाडी के अच्छी पैरफोर्मेन्स में लोग उनके साथ होते हैं तो उनके tough टाइम में भी एटलीस्ट डिमोटिवेट तो न ही करें।

Exit mobile version