ICC Champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में Rohit Sharma और Shubhaman Gill ने मचाई तबाही, खेली शानदार पारी!

ICC Champions trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है। रन चेज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद टीम इस समय दबाव में है, क्योंकि शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित पवेलियन लौट चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बल्ले से कहर बरपाते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

रोहित और गिल की जोड़ी ने यह कारनामा किया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली तीसरी ओपनिंग जोड़ी बन गई है वहीं, पाकिस्तान के अजहर अली और फखर जमान ने 2017 में भारत के खिलाफ 128 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई थी।

रोहित शर्मा 76 रन बनाकर आउट हो गए। ICC Champions trophy

रोहित का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक नहीं चला था। लेकिन फाइनल मैच में वह 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया को इस रन चेज में अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, रोहित के आउट होने से पहले विराट कोहली 1 रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत की ओर से फिलहाल श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रोहित शर्मा को शुभमन गिल और विराट कोहली का साथ नहीं मिला।

रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान 76 रनों की पारी खेली। रोहित ने 83 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ-साथ तीन छक्के भी लगाए। शुरुआती दस ओवर के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी थोड़ी धीमी कर दी। हालांकि, रोहित शर्मा को अपने जोड़ीदार से साथ नहीं मिला। शुभमन गिल सिर्फ 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि विराट कोहली सिर्फ एक रन बना सके। रोहित शर्मा जब आउट हुए तो 27वें ओवर में टीम का स्कोर सिर्फ 122 रन था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।

Read Also : Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, कुकी बहुल इलाकों में कर्फ्यू के कारण सामान्य जनजीवन हुआ प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *