Site icon SHABD SANCHI

Rohit Sharma: BCCI का एक्शन मूड! क्या अब होगा रोहित का टेस्ट से अलविदा?

india cricket team

india cricket team


Rohit Sharma: पिछले दिनों ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 3-1 से हराया था. वहीँ इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. रोहित शर्मा ने तो पूरी सीरीज में महज 32 रन बनाये थे। इसके बाद रोहित शर्मा पर तमाम सवाल उठे. ऐसा माना गया कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट करियर जल्द खत्म हो होने वाला है., अब इसी में रोहित शर्मा के टेस्ट करियर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

टेस्ट मैच से बाहर होंगे रोहित शर्मा

जानकारी इसकी की। …..BCCI भारतीय टीम में जल्द बड़ा बदलाव करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा का जल्द ही टेस्ट करियर खत्म हो सकता है. दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंडियन सिलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा को सलेक्ट करने के मूड में नहीं हैं. क्योंकि अभी हाल ही के हुए टेस्ट मैच में रोहित का फॉर्म कतई खराब था।

रोहित की जगह टेस्ट में कौन करेगा कप्तानी?

पर अब सवाल है कि अगर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर किया जाता है तो फिर टीम की कमान कौन संभालेगा? रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जायेगा। वैसे इस समय बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, पर अभी टेस्ट नहीं है बल्कि ये सीरीज़ जून में होगी तब उनकी वापसी के बाद उनको टेस्ट में टीम की captaincy मिल सकती है। वैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद से रोहित के सर पर तलवार लटकी हुयी है पर उस समय खुद ही रोहित ने कहा था की उनका टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट लेंगे रोहित, कोहली और जडेजा :

पर अब इस खबर के बाद रोहित की चिंता और बढ़ सकती है। और सिर्फ यही नहीं। अभी चम्पियन्स ट्रॉफी शुरू होने वाली है इसमें भी रोहित को लेकर भविष्यवाणियां शुरू हो चुकी हैं। भविष्वाणी की है indian cricket team के पूर्व खिलाडी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने। और सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि विराट और जडेजा को भी उन्होंने बोला की चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकता है.

ये बात उन्होंने अपने you tube चैनल पर बोली। साथ ही आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि सवाल यह नहीं है कि ये खिलाड़ी 2027 तक खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि असली सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेट इन तीनों के बिना कैसा होगा. उन्होंने समझाया कि किसी खिलाड़ी की उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि यह देखना जरूरी होता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत कब तक है.

t20 फॉर्मेट से एक साथ रिटायर हुए थे कोहली, रोहित और जडेजा :

बता दें की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने एक साथ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब फिर से जब ये तीनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये तिकड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेगी? वैसे कहें जो भी पर ये खबर खिलाडियों के फैंस को बिलकुल मायूस करने वाली है। पर हाँ ये बात भी बिलकुल सही है इस खबर पर खिलाड़यों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

अभी फिलहाल उनके आगे चमपियन्स ट्रॉफी का मुकाबला है जिसके लिए वो दुबई पहुंच चुके हैं। इसका पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। फिलहाल उनका एक ही टारगेट होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब।

Exit mobile version