Rohit Saraf Bollywood Career: मनोरंजन जगत में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो अपनी मासूमियत, स्वाभाविक अभिनय और सहज व्यक्तित्व से दर्शकों के दिलों में घर कर लेते हैं। इन्हीं में से एक नाम है रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा को हम नेटफ्लिक्स की मिसमैच के ऋषि सिंह शेखावत के रूप में जानते हैं। जी हां, इसी रोल से इन्हें पहचान मिली। प्राजकता कोली और रोहित सराफ की केमिस्ट्री ने जहां मिसमैच को सुपरहिट सीरीज बना दिया वही रोहित सराफ को एक हिट सीरीज भी दी और इसी के बाद रोहित सराफ के करियर को गति मिली।
आज वे न केवल वेब सीरीज के लोकप्रिय अभिनेता हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके जबरदस्त फैन्स है। हाल ही में रोहित सराफ ने बड़े पर्दे पर बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका पाया है। जी हां, रोहित सराफ को हम जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में देखने वाले हैं। हालांकि इससे पहले रोहित सराफ ‘डियर जिंदगी’ ‘हिचकी’ और ‘द स्काई इस पिंक’ में भी देखे गए परंतु मिसमैच के बाद सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में इनका रोल इनके स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाना जा रहा है।
रोहित सराफ सपोर्टिंग कास्ट से मिसमैच सीरीज़ के लीड
बात करें रोहित सराफ के बैकग्राउंड की तो इनका जन्म 1996 में नेपाल में हुआ। इन्होंने दिल्ली से अपनी स्कूली पढ़ाई की और मुंबई से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। हालांकि बचपन से ही उनकी रुचि डांस और थिएटर में थी। ऐसे में इन्हें पहले ब्रेक मिला बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर 2012 से। इसके बाद इन्होंने टीवी पर कई सारे शोज में काम किया और खुद को एक होनहार अभिनेता के रूप में स्थापित किया। हालांकि रोहित सराफ को पहचान मिली वेब सीरीज मिसमैच के बाद और आज रोहित सराफ युवाओं के दिल की धड़कन बन गए हैं।
और पढ़ें: 4 साल की तृषा ने रचा इतिहास जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
रोहित सराफ की नेट वर्थ और लाइफस्टाइल
रोहित सराफ के का करियर बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज तक की सीमित नहीं है। उन्होंने म्यूजिक वीडियो और रीजनल प्रोजेक्ट में भी काम किया है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है खास कर इंस्टाग्राम पर यंग गर्ल्स के बीच वे बेहद लोकप्रिय है। बात करें रोहित सराफ की नेटवर्क की तो रोहित सराफ ने भले ही बॉलीवुड में अभी तक अपनी प्रतिभा का झंडा नहीं गाढ़ा हो परंतु अपनी मेहनत और लोकप्रियता के दम पर उन्होंने अपनी मजबूत स्थिति बना ली है।
बॉलीवुड करियर के दम पर रोहित सराफ ने आर्थिक रूप से भी काफी स्थिरता प्राप्त ही है। रिपोर्ट की माने तो रोहित सराफ की अनुमानित नेट वर्थ 4 से 5 करोड रुपए की आंकी जा रही है। हालांकि इन्हें कई सारे टीवी शोस और ब्रांड एंडोर्समेंट भी मिल रहे हैं। हाल ही में रोहित सराफ फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड से भी जुड़े हैं जिसकी वजह से उनकी आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।