लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) अपनी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) और पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोनपुर पहुंचे। यहां वो हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। कयास है कि बिहार के सारण से रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) लोकलसभा चुनाक लड़ सकती हैं. रोहिणी (Rohini Acharya) ने 2 अप्रैल से जनसंपर्क अभियान के आगाज का ऐलान कर दिया है. मंदिर में दर्शन के बाद रोहिणी ने आजतक से बात की. बात चीत के दौरान उन्होंने बताया, “सिंगापूर से ही मैंने सभी की नाक में डैम किया हुआ था. अब सरन की धरती पर आ गए हैं तो सारण की जनता मेरा साथ देगी। रोहिणी आचार्य ने दवा किया सारण की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है. सारण की माताएं। बहनें और बुजुर्ग सभी तैयार हैं.
बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा, “हमने बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया। सारण की जनता मेरे साथ कड़ी है. यहां किसी से क्या टक्कर है?”
लालू (lalu prasad yadav) भी यहां से जीत चुके हैं चुनाव
लालू यादव (lalu prasad yadav) भी साल 1977 में सारण सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. वो इस सीट से चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे,और साल 2014 से ये सीट बीजेपी के कब्जे में है.
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी सारण से मौजूदा सांसद हैं. पार्टी ने इस बार भी रूडी को ही चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि साल 2023 में लालू यादव की तबियत बिगड़ गई थी. डॉक्टर्स ने उनको किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. तब रोहिणी ने उन्हें अपनी किडनी दी थी. उस वक्त सिंगापूर में लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी.