ROG PHONE 8: 3 अप्रेल 1973 यह वह तारिख है जिस दिन दुनिया को पहला मोबाइल-फ़ोन मिला था. जिसमे बात करने के सिवा कुछ और करना लगभग असंभव सा था यानी इंटरनेट और वर्चुअल रियलिटी की परिकल्पना तब दूर दूर तक नहीं थी. वहीं आज का समय है जहां खाने से लेकर सोने तक फ़ोन ने अपने अस्तित्व का दवा ठोक दिया है. बदलती दुनिया के साथ वो पुराना मोबाइल-फ़ोन भी अपना स्वरुप बदल चुका है. इतना ही नहीं इन्हे तो अब नए-नए कैटेगरीज़ में रखा जाने लगा है. जैंसे बजट फ़ोन, अंडर बजट फ़ोन, मिड रेंज फ़ोन, प्रीमियम मिडरेंज फ़ोन, फ्लैगशिप फोन, गेमिंग फ़ोन और भी जाने क्या-क्या। कहानी यहीं नहीं रूकती है. असली कहानी तो शुरू होती है इनके मार्केटिंग से यानी मनुफैचरिंग कंपनियों के बीच जारी प्रतिस्पर्धा से. एक ही specification पर तमाम कमपनियाँ तमान फ़ोन लाती हैं और फिर मार्किट में होड़ लगती है जनता को पागल बनाने की. कोई ग्रेट specification बेच रहा होता है तो कोई ग्रेट performance. मार्केटिंग की कहानी कभी बदल कर कैमरा पर आ जाती है तो कभी डिस्प्ले पर. आजकल इस मार्केटिंग के होड़ में एक नया नाम शामिल हो गया है और वह है Gaming.इस फील्ड में तमाम ऐसे ब्रांड हैं जो अपने फ़ोन के बेस्ट होने का दवा ठोकती हैं. इन्ही ब्रांड्स में एक नाम शुमार है ASUS का.
New Gaming smartphone In India: ASUS हर साल अपने फ़ोन में कुछ न कुछ नया लेकर आता है. इस कंपनी का ROG सीरीज काफी चर्चा में रहता है. इसके पीछे का कारण इसका गेमिंग फ़ोन होना हैं. कंपनी ने हाल ही में एक अनाउंसमेंट किया है जिसमे बताया गया है कि ASUS जल्द ही भारत में ROG 8 लांच करने वाला है.कंपनी द्वारा एक डेट भी जारी किया गया है. आइये जानते इस फ़ोन का पूरा डिटेल।
जैसा की हमने आपसे पहले ही बताया, टेक कंपनी ASUS जल्द ही भारत में अपना नेक्स्ट गेनेरशन गेमिंग स्मार्टफोन “ROG 8” लांच करने जा रही। कंपनी का कहना कि भारत में यह फ़ोन 9 जनवरी 2023 तक लांच हो जाएगी। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिया है. अनाउंसमेंट में बताया गया है कि कंपनी इस सीरीज की दो स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. एक ROG PHONE 8 PRO और दुसरा ROG PHONE 8. हालाँकि कंपनी के अनाउंसमेंट में इसके सभी Specifications का जिक्र नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसके अनुमानित Specifications को बताया गया है. आइये एक-एक कर इसके Specifications को जानते हैं.
ASUS ROG PHONE 8 Display
ASUS ROG PHONE 8 Specifications: बात डिस्प्ले की करें तो ASUS दोनों फ़ोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एक Full HD+ Amoled Display दे सकता है. जो कि Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है.
ASUS ROG PHONE 8 Camera
हालाँकि इस फ़ोन को फोटोग्राफी के लिए उतना नहीं जाना जाता लेकिन कंपनी द्वारा इस फ़ोन में 50MP + 13MP + 32MP का 3 कमरा सेट-उप देखने को मिलेगा.आपको बटा दें की यह सेट-अप बस ROG PHONE 8 PRO में ही देखने को मिलेगा। कंपनी ने अभी ROG PHONE 8 के कैमरा सेट-उप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
ASUS ROG PHONE 8 Battery and Charging
बताया जा रहा है कि दोनों फ़ोन्स में क्विक चार्ज के साथ 5500 mAH की बैटरी मिलती है जो लॉन्ग लास्टिंग और गेमिंग में मददगार सिद्ध होगी।
ASUS ROG PHONE 8 Processor and OS
आपको बता दे की यह फ़ोन एंड्राइड 14 बेस्ड ROG UI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और साथ ही साथ इसमें दुनिया का सबसे तेज चिप सेट Snapdragon 8 Gen 3 और Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिलता है. कंपनी के द्वारा यह दवा किया गया है की यह चिपसेट आपको ताबड़तोड़ गेम खेलने में बहुत मददगार साबित होगा। किसी भी प्रकार के लैग या जित्तेर का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही कोई फ्रेम ड्रॉप्स देखिने को मिलेंगे।