Israel Hezbollah War : PM Benjamin Netanyahu के आवास पर दागे गए रॉकेट , Israel में दहशत

Israel Hezbollah War: शनिवार को हिजबुल्लाह ने फिर इजरायल पर हमला बोल दिया और इस हमले में एक बार फिर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को एक बार फिर रॉकेट हमले का निशाना बनाया गया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को इजरायल के केंद्रीय शहर कैसरिया में स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास दो फायर रॉकेट गिरे, सुरक्षा सेवाओं ने इस घटना को “गंभीर” बताया है। इस हमले के बाद पुलिस और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा, “प्रधानमंत्री के आवास के बाहर आंगन में दो फायर रॉकेट गिरे।” यह संभवतः रॉकेट हमला था।

हमले के समय घर से बाहर था परिवार। Israel Hezbollah War

इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, घटना के समय प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर पर नहीं था। “करीब एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया गया है। आशंका है कि हिजबुल्लाह के आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को बेहद गंभीर और इसमें खतरनाक वृद्धि माना गया है। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने घटना की निंदा की और सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी दी।

इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के आवास पर हुआ था हमला।

इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के इसी आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया था। उस समय भी इजरायली प्रधानमंत्री इस हमले में बाल-बाल बच गए थे। बाद में ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। तब नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था। 23 सितंबर से इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है, बाद में गाजा में युद्ध को लेकर हिजबुल्लाह के आतंकियों द्वारा शुरू की गई सीमित, सीमा पार गोलीबारी के करीब एक साल बाद जमीनी सेना भेजी।

इस क्षेत्र को नियमित रूप से बनाया जा रहा निशाना। Israel Hezbollah War

यह हमला इज़रायल के कैसरिया हाइफ़ा शहर क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दक्षिण में हुआ। यह क्षेत्र पिछले कुछ समय से नियमित रूप से हिज़्बुल्लाह द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इज़रायली सेना ने कहा कि शनिवार को हाइफ़ा में एक आराधनालय पर हिज़्बुल्लाह द्वारा “भारी रॉकेट हमला” किए जाने से दो लोग घायल हो गए। इज़रायली सेना ने दावा किया कि उसने लेबनान से इज़रायल में गिरे 10 प्रोजेक्टाइल को पहले ही रोक दिया था।

Read Also : http://Maharashtra Election 2024 : क्यों Maharashtra की चार रैलियां छोड़ अचानक Delhi रवाना हुए Amit Shah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *