Rock Salt Remedy Negative Energy Removal: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो। ना करियर से जुड़ी कमी, ना पारिवारिक सुख से जुड़ी कोई कमी, यहां तक की उसका स्वास्थ्य भी हमेशा बना रहे। और इस सभी के लिए हर व्यक्ति दिन रात मेहनत भी करता है। परंतु रास्तों में कई प्रकार की अड़चन आती हैं। कई बार काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और इनका मुख्य कारण होता है नकारात्मक ऊर्जा।जी हां जितना भी प्रयत्न कर लो यदि नकारात्मक ऊर्जा आसपास है तो काम पूरे नहीं हो पाएगें। और और इसी में सुधार करने के लिए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं एक कारगर उपाय-नमक की पोटली।
नमक में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने का प्राकृतिक गुण होता है। हर वास्तु सलाहकार यहां तक की ज्योतिष विशेषज्ञ भी मानते हैं कि नमक नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और सकारात्मक शक्तियों को राह प्रदान करता है। ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन के सारे अवरोध दूर हो जाए तो नमक का यह आसान उपाय निश्चित रूप से करें ताकि आपके जीवन की सारी नकारात्मक शक्तियां चली जाए और हर काम पूरा हो सके।
आइये सबसे पहले जानते हैं आखिर नमक की पोटली है क्या?
- नमक की पोटली नमक से भरी हुई कपड़े की थैली है, जिसमें आपको आवश्यकता होगी एक साफ कपड़े की खास कर सूती लाल रंग का कपड़ा और शुद्ध सेंधा नमक या समुद्री नमक की।
- इसके लिए आपको सबसे पहले लाल रंग के सूती कपड़े में 100 से 200 ग्राम नमक भरना होगा।
- अब इस पोटली को अच्छी तरह से बांध देना होगा ताकि नमक बाहर ना गिरे।
- इस पोटली को अब आपको वास्तु संगत दिशा में टांग देना होगा और हर 15 दिन में इसे बदलना होगा ताकि नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाए और नई पोटली बनाकर रखनी होगी।
- आप चाहे तो पुराने नमक को किसी जल स्रोत में प्रवाहित कर सकते हैं।
और पढ़ें: जानिए इस दिन व्रत करने वाली माताएं क्या खाएं और क्या ना खाएं?
नमक की पोटली रखने की सर्वोत्तम दिशा
घर का मुख्य द्वार: घर के मुख्य द्वार के ऊपर नमक की पोटली रखने से घर के अंदर कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती यहां तक की घर आने वाले मेहमानों की नजर भी आपके परिवार पर नहीं लगती।
ड्राइंग रूम: ड्राइंग रूम वह स्थान है जहां पर परिवार और मेहमान बैठते हैं ऐसे में ड्राइंग रूम के पूर्व की दिशा में नमक की पोटली आप टांग सकते हैं।
रसोई घर: यदि आप रसोई घर के उत्तर पूर्व दिशा में नमक की पोटली टांगते हैं तो इससे परिवार जनों का स्वास्थ्य बेहतर होता है।
ऐसा कोना जहां किसी की नजर ना जाए: इसके अलावा आप चाहे तो नमक की पोटली ऐसे शांत कोने में रख सकते हैं जहां किसी की नजर ना पड़े और कोई आता जाता ना हो। ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा उसमें समा जाती है और घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।