Site icon SHABD SANCHI

रोबोट बना खलनायक: ली शख्स की जान

Robotic Arm

Robotic Arm

आपने हॉलीवुड फिल्मों में रोबोट(Robot) द्वारा इंसानों का मर्डर होते हुए तो देखा होगा मगर साउथ कोरिया में रोबोट ने सचमुच में एक शख्स की जान ले ली(robot Killed Human)। रोबोट की टेस्टिंग के दौरान रोबोट आदमी और डिब्बे में फर्क नहीं कर पाया।

कैसे हुआ हादस

साउथ कोरिया की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक 8 नवंबर को रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक किया जा रहा था। रोबोट के आर्म यानि रोबोट के हाँथ जो चीज़ो को पकड़ने के काम आते हैं, उसमे आई सेंसर की गड़बड़ी के कारण रोबोटिक आर्म ने डिब्बे के स्थान पर कर्मचारी को पकड़ कर आटोमेटिक पैनल की तरफ धकेल दिया इससे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ शख्स को मृत घोषित कर दिया गया।

टेस्टिंग में आई खराबी

बताया गया है कि रोबोट की टेस्टिंग 6 नवंबर को होना था मगर सेंसर में खराबी के कारण टेस्टिंग 2 दिन बाद 8 नवंबर को की गई। अभी तक जाँच में ये साफ़ नहीं हो पाया है कि गड़बड़ी कहाँ हुई जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।

छिड़ गई एक नई बहस

हादसे के बाद पुलिस ने कंपनी के सेफ्टी मैनेजर पर लापरवाही बरतने की जांच शुरू कर रही है। मगर इस घटना ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है कि मशीनों द्वारा हत्या पर केस किस पर दर्ज होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) और मशीनों के खतरों को देखते हुए कई देशो में इस मुद्दे पर कड़े कानून बनाने की मांग तेज़ हो गई है।

राहुल गाँधीने आज 10 नवम्बर के दिन मध्य प्रदेश के सतना मे एक रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी और अडानी पर जमकर निशाना

Exit mobile version