Robbery from employee working in collector bungalow in Rewa: रीवा में कलेक्टर के बंगले में काम करने वाले कर्मचारी और उसकी पत्नी से बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चलती हुई बाइक से झपट्टा मारकर महिला के कंधे से बैग छीन लिया। इस दौरान पति और पत्नी दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित चौड़ियार मोड़ की बताई जा रही है।
घटना उस वक्त हुई जब रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के बंगले में काम करने वाला कर्मचारी मनोज कुमार रजक पत्नी के साथ रिशेदारी में गांव जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर पहले तो ओवरटेक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित दंपति जब नहीं रुका तो बदमाशों ने चलती हुई बाइक से झपट्टा मारकर महिला से बैग छीन लिया।