Site icon SHABD SANCHI

रीवा में 74 वर्षीय बुजुर्ग से लूट का पर्दाफाश, पीड़ित को जमीन में पटककर की थी लूटा, आरोपी गिरफ्तार…

Robbery from an elderly person exposed in Rewa

Robbery from an elderly person exposed in Rewa

Robbery from an elderly person exposed in Rewa: रीवा शहर में 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक वारदात को एक आदतन अपराधी ने अंजाम दिया था। जिसने बुजुर्ग को जमीन में पटका और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। मामले में पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

दरअसल यह खुलासा आज सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने किया। थाना प्रभारी के मुताबिक दो दिन पूर्व बासघाट मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी युवक ने धक्का देकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। इलाके में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात को अंजाम देने वाले पड़ोस के कबाड़ी मोहल्ला निवासी अमन लोनिया को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व से कई अपराध दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

Exit mobile version