यातायात पुलिस ने लाखों के मोडिफाई साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर, कार्रवाई के दौरान किये गए थे जब्त

Road roller running on modified silencer in Rewa

Road roller running on modified silencer in Rewa: रीवा में पुलिस ने करीब 5 लाख के मॉडिफाई साइलेंसर पर रोड रोलर चलवा कर इन्हे नष्ट करवा दिया है। पुलिस द्वारा कारवाई के दौरान इन्हें जब्त किया गया था। दरअसल कंपनी से जो मोटरसाइकिलें आती हैं, उनमें एक निर्धारित साउंड के साइलेंसर लगाए जाते हैं, लेकिन बाद में लोगों द्वारा इन्हें निकलवा कर मॉडिफाई साइलेंसर फिट करवा लिया जाता है। जिनमें तेज आवाज वाले और पटाखा साइलेंसर भी शामिल होते हैं। इनकी वजह से अक्सर सड़क हादसे होते हैं। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में मॉडिफाई साइलेंसर जब्त कर वाहन चालकों पर जुर्माना किया था।

यातायात पुलिस द्वारा रविवार को इन मॉडिफाई साइलेंसर का नष्ट करण करवाया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर डीएसपी प्रतिभा शर्मा व थाना प्रभारी अनीमा शर्मा द्वारा थाने के सामने करीब 100 साइलेंसर को रोड रोलर चलवा कर नष्ट करवाया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *