Road accident on Rewa-Maihar road: रीवा-जबलपुर हाईवे पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सबरका के पास खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रेलर के टकरा जाने से चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक की स्टेडिंग में फसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। और पीएम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सबरका के पास खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर टकरा गया। जिससे कैबिन में फसने से चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और चालक को रेस्क्यू कर जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।