Site icon SHABD SANCHI

रीवा के रायपुर कर्चुलियान में हाईवे पर फिर सड़क हादसा, कुंभ मेले से लौट रहे थे दंपति, पत्नी की गई जान

Road accident again on the highway in Raipur Karchulian of Rewa

Road accident again on the highway in Raipur Karchulian of Rewa

Road accident again on the highway in Raipur Karchulian of Rewa: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरा मोड़ पर बीती देर रात एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचायाऔर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदिया निवासी रामबहोर साहू अपनी पत्नी आरती साहू को बाइक से लेकर कुंभ मेले में प्रयागराज गए हुए थे।

बताया गया है कि पति-पत्नी बीती रात प्रयागराज से वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरा मोड़ के समीप एक मवेशी सामने आ गया, जिसे बाइक सवार ने तो बचा दिया, लेकिन मवेशी ने बाइक में पीछे बैठी उसकी पत्नी को धक्का मार दिया जिससे पत्नी बाइक से नीचे जा गिरी और पीछे से आ रहे अज्ञात ऑटो के चालक ने महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद ऑटो सहित चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Exit mobile version