Rewa-Prayagraj highway पर हुआ फिर सड़क हादसा, सीमेंट लोड ट्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा

Road accident again on Rewa-Prayagraj highway

Road accident again on Rewa-Prayagraj highway: रीवा-प्रयागराज हाईवे पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा सोहागी घाटी में टोल प्लाजा के समीप शनिवार दोपहर में हुआ। इस सड़क हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि सोहागी घाटी में बने टोल प्लाजा से पहले एक ट्रक जो रीवा से प्रयागराज की ओर सीमेंट लोड कर जा रहा था, अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण पलट गया। इस सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बता दें कि हादसों को लेकर सोहागी घाटी डेंजर जोन बन चुका है। यहां रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इसके बचाव में किसी भी प्रकार कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *