Road accident again in Sohagi valley on Rewa-Prayagraj road: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर स्थित सोहागी घाटी में बीती देर रात भीषण ठंड के बीच फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में दूसरा ट्रक जा घुसा। जिसके चलते ट्रक चालक स्टेरिंग में बुरी तरह से फंस गया। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सुहागी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को स्टेरिंग से बाहर निकाला। और उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि यह वही घाटी है जहां आए दिन बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं और किसी ना किसी की जान जाती रही है। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद भी जिम्मेदार इस घाटी पर व्यवस्थाओं को सुधारने की ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते लगातार हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
बताया गया है कि दोनों ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहे थे इसी दौरान बीती देर रात यह सड़क हादसा सुहागी घाटी पर हो गया। जहां आगे जा रहे ट्रक से पीछे से आ रहा ट्रक जा टकराया जिससे चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे सुहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला सहित उनकी टीम ने भीषण ठंड के बीच बिना किसी मूलभूत सुविधाओं के ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद स्टेरिंग से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।