Road accident again in Sohagi valley of Rewa: रीवा-प्रयागराज हाईवे पर सोहागी घाटी में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रेलर ट्रक, जो कटरा से चाक घाट की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर में लोड गिट्टी सड़क पर फैल गई, जिससे प्रयागराज मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और घंटों जाम की स्थिति बनी रही।
घटना की सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से सड़क पर फैली गिट्टी को हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में ट्रेलर के चालक और खलासी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात व्यवस्था बहाल की।