RJD Notice to Singers : बिहार में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब आरजेडी ने गायकों को नोटिस भेजा है। RJD के वरिष्ठ प्रवक्ता चितरंजन गगन ने फोन पर बताया कि पार्टी की तरफ से 32 गायकों को नोटिस भेजा गया है। जिसपर गायकों ने राजद द्वारा भेजी गई नोटिस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
राजद ने 32 गायकों को भेजा कार्रवाई का नोटिस
बिहार चुनाव के दौरान कुछ गायकों ने राजद और पार्टी के नेताओं का नाम लेकर गाने गाए थे। राजद ने इन सभी 32 गायकों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में राजद ने पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर सही जवाब नहीं मिला तो पार्टी कानूनी कदम उठाएगी।
राजद ने गायकों को क्यों भेजा नोटिस?
राजद का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोट के समय जानबूझकर इन गायकों द्वारा कई गाने बनाए गए, जिनमें पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई। बिना अनुमति के पार्टी और नेताओं का नाम लेकर गाने बनाए गए, जिससे उनकी छवि खराब हुई है। इस कारण राजद ने इन गायकों को नोटिस भेजा है।
पार्टी ने कहा- बिना अनुमति गाना बनाने पर होगी कार्रवाई
राजद पार्टी ने कहा है कि अगर आगे से कोई भी गायक या अभिनेता बिना इजाजत पार्टी या नेताओं का नाम लेकर गाना या एक्टिंग करेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डिफेमेशन का केस भी दर्ज किया जाएगा।
बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली बड़ी हार
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान इन गानों का जिक्र किया था। चुनाव में एनडीए को 202 सीटें मिली हैं, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों तक ही सिमट गई। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 25 सीटें जीत सकी।
बीजेपी बोली- RJD हार से हताश है
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी की हार से हताश होकर अब वे गायकों को नोटिस भेज रहे हैं। चुनावी भाषणों में भी गाने गाए गए थे, जैसे “मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में” और “यादव रंगदार बनतो”। जनता ने इन बातों को नकार दिया।
यह भी पढ़े : Dharmendra Death News : ‘मैं संसद की छत से कूद जाऊंगा..’ राजनीति में धर्मेंद्र हो गए थे परेशान
