Site icon SHABD SANCHI

Lalu Yadav ने बेटे Tej Pratap Tadav को दी प्यार करने की सजा, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला 

Tej pratap yadav expelled from rjd

Tej Pratap Yadav Expelled From RJD :  बेटा प्यार में पड़ जाए तो पिता बेटे को घर और जायदाद से बेदखल कर देते हैं, यह किस आपने खूब सुने होंगे। लेकिन बिहार में अलग ही परिवार-विवाद चल रहा है। आज रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को प्यार करने की कड़ी सजा सुनाई है। रजत प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद लाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। लाल यादव ने कहा है कि तेज प्रताप यादव का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है, जो उनके घर के संस्कार में नहीं है। इसलिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला गया है। 

लालू यादव ने Tej Pratap Yadav को RJD से निकाला 

सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए निकाल दिया है। रविवार को लालू ने एक्स पर पर पोस्ट कर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।”

6 साल तक तेज की पार्टी में कोई भूमिका नहीं रहेगी 

लालू यादव ने आगे लिखा, “अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।”

लालू ने दी बड़े बेटे को प्यार करने की सजा 

बता दें, लालू यादव ने तेज प्रंताप यादव को पार्टी से इसलिए निकाला क्योंकि तेज का अनुष्का यादव के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग चल रहा है। कल ही तेज प्रताप यादव ने अपने दिल का हाल बताया था। अपने फेसबुक से पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ वो 12 सालों से रिलेशनशिप का खुलासा किया था। हालांकि प्यार का इजहार करने के बाद तेज प्रताप ने अनुष्का की फोटो को डिलीट कर दिया था। आज उन्हें उनके पिता लालू यादव ने उसी की सजा दी है।

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/india-becomes-4th-largest-economy-take-away-japan/#google_vignette

Exit mobile version