RIYAN PARAG: राजस्थान के कप्तान पर लगा लाखों का जुर्माना, मगर जेब से नहीं लगेगा पैसा?

पराग (RIYAN PARAG) की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की

राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (RIYAN PARAG) पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर उनकी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जुर्माने को लेकर क्या हैं नियम

रॉयल्स ने नौ विकेट पर 182 रन बनाने के बाद सुपर किंग्स को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया। पराग (RIYAN PARAG) की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था। इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’

क्या अपनी जेब से RIYAN PARAG करेंगे भरपाई

टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने वाली रॉयल्स अब पांच अप्रैल को मुलनपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।सवाल यह है कि क्या यह पैसा रियान पराग (RIYAN PARAG) की जेब से कटेगा, तो आइए जानते हैं पूरा हिसाब। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी फ्रैंचाइजी के सदस्यों पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान कौन करेगा, इस बारे में कोई सख्त नियम नहीं है।

कई टीमें खुद करती हैं भरपाई

ज़्यादातर मामलों में आईपीएल टीमें अपने खिलाड़ियों पर लगाए गए जुर्माने का बोझ खुद उठाती हैं। पिछले कई मामलों में टीमों ने खिलाड़ियों पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान खुद किया है। इसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई के बाद लगाया गया जुर्माना भी शामिल है। यह भी दावा किया जाता है कि पिछले सीजन तक कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों की मैच फीस से यह जुर्माना काटा था। हालांकि, इसका कोई सबूत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *