Site icon SHABD SANCHI

रीवा की आराधना ने जीता बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का ख़िताब

Aradhna Dwivedi-

Aradhna Dwivedi-

आराधना द्विवेदी रीवा जिले की जवा तहसील की रहने वाली हैं. जो ख़ुशी ब्यूटी पार्लर की संचालक हैं. ब्राइडल मेकअप कम्पिटीशन में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का ख़िताब उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने दिया।

Rewa News, Aradhana Dwivedi Rewa, Rewa’s makeup artist Aradhana, Best Makeup Artist of Rewa: यूपी के लखनऊ में आयोजित ब्राइडल मेकअप कॉम्पिटीशन में रीवा की आराधना द्विवेदी (Aradhana Dwivedi) को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का ख़िताब मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब रीवा की किसी मेकअप आर्टिस्ट को यह ख़िताब हासिल हुआ है.

आराधना द्विवेदी रीवा जिले की जवा तहसील की रहने वाली हैं. जो ख़ुशी ब्यूटी पार्लर की संचालक हैं. ब्राइडल मेकअप कम्पिटीशन में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का ख़िताब उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने दिया। आराधना ने बताया कि उनके पति हनी सिंह ने मुझे अपने सपनों को पूरा करने की पूरी आजादी दी है. साथ ही उन्होंने हर तरह का सहयोग किया है.

आराधना ने बताया कि मेरा सपना था कि मैं अच्छी मेकअप आर्टिस्ट बनूं। फिर मेरी शादी हो गई. मैं अपने पति और ससुराल वालों से कहा कि मुझे अच्छी ब्यूटीशियन बनना है. तो सभी ने बहुत सपोर्ट किया। मुझे जबलपुर और दिल्ली से क्लास दिलावाई। उन्होंने बताया कि अब आगे मैं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट का ख़िताब जीतना चाहती हूं. जो इवेंट दुबई में आयोजित होने वाला है. यह सब मेरे फैमिली की वजह से संभव हो पाया है.

Exit mobile version