River front in Rewa closed after inauguration: रीवा शहर के बीहर नदी के तट पर रिवर फ्रंट का निर्माण होने के बाद कई घाट लोगों के लिए बंद हो गए हैं यहां तक कि बाबा घाट के मंदिर जाने वाले रास्ते में भी गेट लगाकर ताला बंद कर दिया गया जिससे अब लोग मंदिर में दर्शन करने नहीं जा सकते हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की शिकायत महापौर से की गई थी। जिसके बाद महापौर ने निरीक्षण किया और मंदिर जाने के रास्ते को खोलने की बात कही।
मौके पर पहुंचे महापौर से लोगों का कहना था कि घाट में उनका निस्तार था लेकिन रिवर फ्रंट बनने के बाद घाट को बंद कर दिया गया है। बड़ी पुल के नीचे बने धोवी घाट को भी बंद कर दिया गया है जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कई वर्षों से धोवी घाट में एक विशेष व्यवसाय से जुड़े लोग वहां कपड़ा धोने के लिए जाते थे। महापौर ने निरीक्षण के दौरान ठेकेदार से आम लोगों के लिए रास्ता बनाने की बात कही है।