Site icon SHABD SANCHI

Silent Heart Attack: हंसते-खेलते क्यों खत्म हो रहीं ज़िन्दगियां?

Silent Heart Attack

Silent Heart Attack

Risk Of Silent Heart Attack In Hindi: बिना किसी तकलीफ़ या साइन के,लोग हृदयाघात का शिकार हो रहे हैं। जी हां साइलेंट अटैक जिसे हम मृयूट हार्टअटैक के नाम से भी जानते हैं।

हार्टअटैक जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा सकता है सोशल मीडिया पर रफ़्तार भरते इन विडियोंज़ में साइलेंट अटैक का शिकार होते लोगों में हर दस वर्ष के बच्चे से लेकर साठ साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं और यही वजह है कि ऐसे विडियोज़ देश के कोने-कोने से ख़बरों की हेडलाइन में शामिल किए जा रहे हैं। चलिए देखते हैं इस समस्या से कैसे खुद को सुरक्षित किया जा सकता है।

ऐसे समझें साइलेंट अटैक को

साइलेंट अटैक या म्यूट हार्टअटैक को कुछ ऐसे परिभाषित किया जा सकता है कि जो ब्लैड प्रेशर जैसी बीमारी के बिना किसी भी लक्षण के भी अटैक आने पर चिकित्सक इसे साइलेंट अटैक का नाम दे रहे हैं।

इग्नोर करना पड़ेगा भारी

साइलेंट अटैक मामले में ऐसा नहीं कि किसी भी तरह के लक्षण महसूस नहीं होते । इसमें सामान्य रूप से बिना काम के थकान,सिर छाती सहित मांसपेशियों में ऐठन व बोमेटि जैसे अहसास होते हैं लेकिन हम इसे सामान्य समझ कुछ देर आराम करके अपनी नियमित कार्यशैली में ही रहते हैं जबकि ऐसे लक्षणों को इग्नोर मारना भारी पड़ सकता है।

क्या आपको है ये समस्या?

तो फोरन करने डॉक्टर से संपर्क ब्लड प्रेशर , मधुमेह यानी डायबिटीज जैसी आपको गंभीर बीमारी है या आप कि नशे यानी शराब, सिगरेट या फिर किसी भी चीज़ के एडिक्ट हैं तो अलर्ट हो जाएं साइलेंट अटैक के लिए ये कारण हो सकते हैं सहायक।
सुरक्षित होगा बिना देर लगाए चिकित्सा सहायता लेना।

Exit mobile version