Rishabh Pant Half Century : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर ही हाफ सेंचुरी पूरी बना ली। जिसके बाद वह सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। उनसे पहले केवल एक खिलाड़ी ही ऐसा कमाल दिखा पाए है। इसी के साथ ऋषभ पंत ने विव रिचर्ड्स की बराबारी कर ली है।
ऋषभ पंत बने विदेश खिलाड़ी | Rishabh Pant
सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। विदेशी धरती पर पंत ने 29 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाकर विदेशी खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है। वह सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है।
ऋषभ पंत से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड | Rishabh Pant Half Century
सबसे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत से पहले दो खिलाड़ियों का नाम शामिल है। उनसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने यह कीर्तिमान हासिल कर रखा है। अब ऋषभ पंत ने रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में केवल पंत और रिचर्ड्स ही ऐसे दो खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने दो बार 160 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। पंत और रिचर्ड्स के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अभी नहीं हुआ है जो यह रिकॉर्ड बना पाए।
सिडनी टेस्टे की दूसरी पारी में पंत ने बनाए 61 रन | Ind vs Aus scorecard
सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 61 रन बनाए हैं। जिसमें चार छक्के और छ: चौके शामिल हैं। ऋषभ पंत के खेल का स्ट्राइक रेट 184.85 रहा। यह पहली बार हुआ जब ऋषभ पंत ने 160 की ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि पंत ने पहली पारी में 40 रन बनाए थे। इस तरहे पांचवे टेस्ट मैच में पंत ने कुल 101 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत का शानदार रिकॉर्ड
अगर ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत की सिडनी टेस्ट मैचों में खेल की बात करें तो उन्होंने इस विदेशी धरती पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 12 मौचों की 21 पारियां खेली हैं, जिनमें कुल 878 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां पर एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। अब तक के क्रिकेट में पंत का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है।