Insurance Stocks में तेजी: क्यों चढ़ रहे हैं HDFC Life और SBI Life के शेयर?

Insurance Stocks : भारत के बीमा सेक्टर को हाल ही में सरकार की तरफ से जीएसटी में छूट मिली है अब व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी मैं पूरी तरह से जीएसटी को माफ कर दिया गया है इस कदम से बीमा कंपनियों को प्रीमियम और ग्राहक को दोनों को सीधा लाभ मिल सकेगा।

मार्केट में दिखा पॉज़िटिव इफ़ेक्ट

इस राहत को मिलने का असर शेयर बाजार में साफ तौर पर दिख रहा है प्रमुख इंश्योरेंस स्टॉक जैसे एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और गो डिजिट के शेयर में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी भी देखी गई है।

HDFC Life +1.56%, SBI Life +1.53%, Go Digit +1.42%, ICICI Pru और New India Assurance में भी एक प्रतिशत की ज्यादा की बढ़त देखी गई है।

कंपनियों की अतिरिक्त मांग

बीमा कंपनियों ने इस कदम पर स्वागत किया है लेकिन कुछ और रियासतों की मांग भी रखिए इनमें शामिल है रिनुअल प्रीमियम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की सुविधा, एजेंट की कमीशन पर जीएसटी की छूट, बदलाव को प्रोस्पेक्टिव यानी आगे की लागू करने की मांग रखी गई है।

निवेशकों का भरोसा क्यों बढ़ा?

बीमा सेक्टर पहले से ही मजबूत ग्रोथ तो दिख ही रहा था एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ जैसे बड़े खिलाड़ियों ने हाल ही में तिमाही रिपोर्ट में प्रॉफिट और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है।

एचडीएफसी लाइफ का VNB लगभग 14 प्रतिशत बढ़ चुका है वही एसबीआई लाइफ का VNB 12% तक हो चुका है।

विश्लेषकों के अनुसार Insurance Stocks सेक्टर में आगे भी growth की संभावनाएं हो सकते हैं क्योंकि टैक्स छूट के बाद पॉलिसी की मांग और ज्यादा बढ़ेगी।

सरकार की तरफ से मिल रही gst में छूट से इंश्योरेंस स्टॉक को एक नई उड़ान मिली है निवेश करने वाले लोगों के लिए एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ जैसे शेयर फिलहाल में सबसे अच्छे विकल्प माने जा रहे हैं आने वाले समय में इन कंपनियों के मार्जिन और ग्राहक के आधार पर काफी इजाफा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *