Rise And Fall: Arjun Bijlani ने “Rise And Fall” Season 1 का खिताब जीता

Rise And Fall Finale Winner

Rise And Fall Finale Winner: रियलिटी शो की दुनिया में एक और धमाका! प्रसिद्ध टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने एमटीवी के पॉपुलर शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) के पहले सीजन का ताज पहन लिया है। फिनाले में जबरदस्त रणनीति और इंटरनल वोटिंग के दम पर उन्होंने फर्स्ट रनर-अप आरुष भोला (Arush Bhola) को कड़ी टक्कर दी और सेकेंड रनर-अप अरबाज पटेल (Arbaaz Patel) को पीछे छोड़ दिया। जीत के साथ अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने करीब 30 लाख रुपये की इनामी राशि पर कब्जा जमा लिया, जिसमें से वे 28,10,000 रुपये लेकर घर लौटे।

Ashneer Grover कहा, यह जीत मेहनत और स्ट्रैटेजी का कमाल है

होस्ट Ashneer Grover ने फिनाले एपिसोड के दौरान Arjun Bijlani को विजेता घोषित करते हुए कहा, “यह जीत मेहनत और स्ट्रैटेजी का कमाल है!” शो का ग्रैंड फिनाले रणनीति, ड्रामा और हाई इमोशन्स से भरपूर रहा, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की स्पेशल परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फिनाले में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), आरुष भोला (Arush Bhola), अरबाज पटेल (Arbaaz Patel) के अलावा धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), नयनदीप रक्षित (Nayandeep Rakshit) और आकृति नेगी (Aakriti Negi) भी ट्रॉफी के लिए जमकर लड़े। लेकिन वोटिंग में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) सबसे आगे निकले। शो का प्रसारण MX Player और Amazon Prime Video पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए हुआ, जहां लाखों फैंस ने वोटिंग में हिस्सा लिया।

अर्जुन की इमोशनल रिएक्शन

सेट से बाहर निकलते ही अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने पैपराजी के लिए पोज दिए और ट्रॉफी लहराई। बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरी जीत का असली क्रेडिट मेरी बीवी नेहा स्वामी (Neha Swami) को जाता है। घर जाकर बस बिस्तर पर लेटना चाहता हूं और बेटे को गले लगाना चाहता हूं!” उनकी यह बात सुनकर फैंस भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) की जीत के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस कमेंट्स बरसा रहे हैं: “तुम्हारी हक की जीत है, अर्जुन भाई (Arjun Bhai)!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *