Site icon SHABD SANCHI

Rinku Singh की तबाही मचाने वाली पारी, एक पैर पर बैठकर लगाया छक्का

Rinku Singh: पहला टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना रौद्र रूप दिखाया लेकिन रिंकू सिंह ने जो किया वो सुर्खियों में आ गया। Rinku Singh का एक शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया। रिंकू तूफानी पारी खेलने के बाद भी अर्धशतक से चूक गए। इस पारी के दौरान उन्होंने ऐसा छक्का लगाया कि हर कोई दंग रह गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 134 रनों पर ढेर कर दिया और मैच 100 रनों से जीत लिया। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।

रिंकू सिंह का दमदार शॉट

भारतीय पारी का 19वां ओवर फेंका जा रहा था. यह ओवर मुजरबानी फेंक रहे थे. खुद को बचाने के लिए मुजरबानी ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी ताकि गेंद रिंकू की पहुंच से बाहर रहे. लेकिन रिंकू (Rinku Singh) ने गेंद को अपने पाले में कर लिया. उन्होंने एक पैर सामने रखकर जोरदार शॉट खेला. यह शॉट इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम के बाहर लगे पेड़ पर जा लगी. रिंकू सिंह ने 104 मीटर का छक्का लगाया. इस शॉट को देखकर पूरी जिम्बाब्वे टीम हैरान रह गई. उन्होंने अगली गेंद पर फिर छक्का लगाया. रिंकू ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने 22 गेंदों पर पांच छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए.

दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड शतक के लिए शुभमन गिल को क्यों दिया ‘विशेष’ श्रेय

पहले मैच में होगए थे फेल

रिंकू (Rinku Singh) ने पहले मैच में भी हिस्सा लिया था लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इस मैच में रिंकू ने अपना मन बनाया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। भारत के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। रुतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली।

https://youtu.be/MoloCdTiHrc?si=p9zszczojTtSP91x

Exit mobile version