Site icon SHABD SANCHI

MP: पालतू डॉग के गुम होने पर आरआई ने की कॉन्स्टेबल की पिटाई

MP NEWS

MP NEWS

MP Police Constable Assault Reason: कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बेल्ट व चप्पल से उनकी पिटाई की। यह घटना 23 अगस्त 2025 की रात की है। सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शरीर पर पड़े नीले निशान दिखा रहा है। इस वीडियो के बाद राहुल ने बुधवार को अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में लिखित शिकायत दर्ज की।

खरगोन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पालतू डॉग के गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर सौरभ कुशवाहा ने कॉन्स्टेबल राहुल चौहान की कथित तौर पर पिटाई कर दी। कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बेल्ट व चप्पल से उनकी पिटाई की। यह घटना 23 अगस्त 2025 की रात की है। सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शरीर पर पड़े नीले निशान दिखा रहा है। इस वीडियो के बाद राहुल ने बुधवार को अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में लिखित शिकायत दर्ज की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मराज मीणा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उनकी ड्यूटी आरआई सौरभ कुशवाहा के सरकारी आवास पर थी। 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे आरआई घर लौटे, जिसके बाद राहुल अपने क्वार्टर चले गए। देर रात करीब 1:30 बजे आरआई ने फोन कर उन्हें तुरंत बुलाया। राहुल के मुताबिक, आरआई ने अपने पालतू डॉग के गुम होने पर नाराजगी जताई और उनकी पिटाई शुरू कर दी। शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान आरआई की पत्नी ने भी चप्पल से मारने के साथ नौकरी से निकालने की धमकी दी। गौरतलब है कि गुम हुआ डॉग 20 घंटे बाद अगले दिन शाम को घर के पास ही मिल गया।

पुलिस ने कॉन्स्टेबल का मेडिकल परीक्षण करवाया है, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान की पुष्टि हुई है। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि आरआई सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी से पूछताछ की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Exit mobile version