Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case: कल की विलेन आज बनी बेगुनाह क्या बदलेगा फिल्मी करियर?

Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case

Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत के केस (sushant singh rajput murder case) और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो से क्लीन चिट मिल गई है। दोनों ही केसेस ने रिया चक्रवर्ती को काफी लंबे समय तक फंसाएं रखा और आखिर का सुशांत सिंह राजपूत और उसके पश्चात ड्रग्स के मामले में फंसी हुई रिया अब कोर्ट द्वारा निर्दोष करार कर दी गई हैं। परंतु क्या अदालत से निर्दोष साबित होने पर रिया की जिंदगी के बर्बाद हो चुके चार महत्त्वपूर्ण साल फिर से वापस आ पाएंगे?

Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case
Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case

4 साल पहले हुए इस वाकये ने रिया की जिंदगी तबाह कर दी

2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सामने आई । इसके बाद से ही justice for ssr ट्रेंड करने लगा। इसी सब के बीच सुशांत सिंह की मौत मर्डर मिस्ट्री बन गई और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने इस सब का दोषी रिया को ठहराया। इसके बाद मीडिया में रिया (rhea chakraborty media trial)का ट्रायल शुरू हो गया।

और पढ़ें: Naagin 7 : रुबीना दिलैक करेंगी नागिन 7 में स्पेशल रोल?

मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया में रिया चक्रवर्ती को ट्रोल किया गया और उनकी लिंचिंग की गई। बात यहीं पर ही नहीं रुकी इसके बाद NCB ने इस पूरे केस में ड्रग्स एंगल भी ढूंढ लिया जिसकी वजह से रिया चक्रवर्ती को 28 दिन जेल में भी बिताने पड़े। परंतु ना उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास कोई ठोस सबूत था और ना आज इस बात का कोई सबूत उनके पास मौजूद है जिसके चलते रिया को भारतीय कानून और NCB ने क्लीन चिट दे दी है।

इतने अपमान के बाद भी रिया चक्रवर्ती के किया दमदार कमबैक

रिया चक्रवर्ती को इस 4 वर्ष के पीरियड के दौरान इतने लंबे मीडिया ट्रायल से गुजरना पड़ा यहां तक की टीवी चैनल ने रिया चक्रवर्ती को विषकन्या ,खलनायक ,ड्रग एडिक्ट, मर्डरर इत्यादि तमगे भी दे दिए जिसकी वजह से उनकी कई सारी फिल्में और उनका पूरा का पूरा करियर भी ठप्प पड़ गया। हालांकि रिया ने कुछ समय पहले की MTV रोडीज और अपने पॉडकास्ट (Rhea chakraborty podcast chapter 2)से कमबैक जरूर किया परंतु इस सबके बीच रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नफरत का सामना भी करना पड़ा।

क्लीनचिट के बाद अब आगे क्या?

इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि अब जब कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को निर्दोष करार कर दिया है तो क्या वही मीडिया रिया चक्रवर्ती से माफी मांगेगा जिन्होंने उसे बिना सबूत के गुनहगार बनाया था? जिन्होंने रिया चक्रवर्ती का मीडिया ट्रायल शुरू किया और रोजाना उन्हें नए-नए तमगे भी प्रदान किये? वहीं वे लोग जो रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे क्या वे लोग सामने आकर रिया के साथ हुई नाइंसाफी के बारे में कुछ कहेंगे? क्या बॉलीवुड रिया चक्रवर्ती को फिर से अपनाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *