रीवा। पिस्टल-तम्मन्चा जैसे घातक हाथियारों का प्रदर्शन करके रील बनाने का शौक रीवा के युवाओं में इस कदर देखा जा रहा है कि वे वाहनों में बैठ कर न सिर्फ इसका वीडियों बना रहे है बल्कि अपने सोशल साइट में भी इसे अपलोड कर रहे है। ऐसा ही एक मामला रीवा से सामने आ रहा है। जहा युवक जीप की बोनट में बैठा हुआ है और उसके हाथ में पिस्टल है। वह पिस्टल को दिखाता हुआ वीडियों में नजर आ रहा है। यह वीडियों सामने आने के बाद बिछिया थाना की पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए एक्शन में आ गई है।
गैंगस्टर स्टाइल में स्टंट
रीवा के युवक का यह वीडियों इंस्टाग्राम पर वायरल है। जिसमें युवक गैंगस्टर स्टाइल में स्टंट करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। बताया जाता है कि यह करतब फिल्म शूटआउट एट वडाला से प्रेरित लग रहा है, वीडियो को शैलू बिछिया नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है। जिसमें युवक जीप में बैठा हुआ है और सड़क पर खुलेआम पिस्टल लहराता दिखाई दे रहा है।
नियमों को दरकिनार
रीवा के युवक ने जीप के बोनट में बैठकर पिस्टल दिखाते हुए वीडियों बना रहा है, यह यातायात नियम का न सिर्फ उल्लघनं बल्कि पिस्टल अवैध पाई जाती है तो यह आर्म्स एक्ट का भी मामला हो सकता है। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। लोगो का कहना है कि रीवा में युवा यातायात नियमों को ताक में रखकर घूम रहे है तो वे खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहे है। जिससे साफ जाहिर है कि रीवा में हथियारों का जबरदस्त उपयोग हो रहा है और युवा अपना रौब दिखाने के लिए इस तरह से हथियार लेकर घूम रहे है।