रीवा के टीआरएस कॉलेज छात्र अभिषेक तिवारी का गणतंत्र दिवस परेड में चयन, विंध्य क्षेत्र को मिला गौरव

Rewa's TRS college student Abhishek Tiwari selected in Republic Day parade

Rewa’s TRS college student Abhishek Tiwari selected in Republic Day parade: ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा के बी.एससी. द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक तिवारी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें दिल्ली में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। अभिषेक को एनसीसी बालक कैडेट विंग में कमांडर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। देशभर से इस प्रतिष्ठित परेड के लिए कैडेट्स का चयन किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश से 136 कैडेट शामिल हैं। रीवा जिले से अभिषेक तिवारी एकमात्र चयनित छात्र हैं, जिससे पूरे विंध्य क्षेत्र को विशेष गर्व की अनुभूति हो रही है।

कॉलेज और परिवार में खुशी की लहर

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्पिता अवस्थी ने अभिषेक की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने एनसीसी विभाग तथा कैडेट्स के मार्गदर्शकों का विशेष आभार जताया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने भी अभिषेक की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है। अभिषेक के पिता वीरेश तिवारी निवासी ग्राम हरदुआ, तहसील रामनगर, जिला सतना को यह खुशखबरी मिलते ही अपार हर्ष हुआ। परिवार और गांव में भी जश्न का माहौल है।अभिषेक की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि टीआरएस कॉलेज के एनसीसी प्रशिक्षण की गुणवत्ता को भी दर्शाती है। विंध्य क्षेत्र के युवाओं के लिए यह प्रेरणादायक उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *