Site icon SHABD SANCHI

रीवा के पर्यटन को लगे पंख, 13 जून से शुरू होगी पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा

मध्य प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने नई पहल शुरू की है. मध्य प्रदेश में 13 जून से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की जा रही है. खास बात है कि इस वायुसेवा के दायरे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली, खजुराहों शामिल है. पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की फ्लाइट्स का स्केड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

8 शहरों में मिलेंगे 2, 6 सीटर विमान

बता दें कि मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने PPP मॉडल के तहत निजी कंपनी जेट सर्व एविएशन के साथ पार्टनरशिप की है. इसके लिए प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयर क्राफ्ट्स उपलब्ध कराए हैं. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट से पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा के लिए उड़ान भरने वाले विमान को फ्लैग ऑफ़ कर रवाना करेंगे। पहली फ्लाइट भोपाल टू जबलपुर और रीवा टू सिंगरौली के लिए शुरू होगी।

ऐसे बुक करें टिकट

फ्लाइट्स की बुकिंग के लिए फ़िलहाल इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट में काउंटर बनाए गए हैं. हालांकि आप WWW. FLYOLA. IN पर जाकर ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं. आगे जाकर मध्य प्रदेश के जिन शहरों में एयरपोर्ट हैं उन्हें इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। 15 जून को ग्वालियर और 16 जून को उज्जैन में भी इस योजना के तहत हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। जाहिर है यह पहल पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए भी लाभदायक साबित होगी।

कितना किराया लगेगा?

अब बात करें इस विमान सेवा के किराए कि तो ऐसा कहा जा रहा है कि इन 6 सीटर हवाई जहाज में सफर करने का किराया लगभग वंदे भारत ट्रेन जितना ही होगा क्योंकी शुरुआती तीस दिनों तक टिकट खरीदने पर 50 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं

Exit mobile version