Rewa’s Rang Utsav Drama Committee will perform in Harihar National Drama Festival: मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह में 29 जुलाई को रीवा की रंग उत्सव नाट्य समिति अपनी प्रस्तुति देने जा रही है। समिति द्वारा अंकित मिश्र के निर्देशन में नाटक “चरैवेति” का मंचन शाम 7 बजे से रवीन्द्र भवन परिसर, भोपाल में किया जाएगा।
यह समारोह 24 जुलाई से चल रहा है, जिसमें देश के कई बड़े और सम्मानित नाट्य समूहों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी हैं। ऐसे राष्ट्रीय मंच पर रीवा की एक स्थानीय नाट्य समिति द्वारा प्रस्तुति देना रीवा और कला जगत के लिए किसी गौरव से कम नहीं है। यह रंग उत्सव नाट्य समिति के कलाकारों की प्रतिभा और उनके नाटक की गुणवत्ता का परिचायक है।