Independence Day की तैयारी में तिरंगे से सजा रीवा का बाजार, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मिल रहा समर्थन

national flag

Rewa’s market decorated with national flag in preparation for Independence Day: रीवा। स्वतंत्रता दिवस के 78वें उत्सव की तैयारियों में रीवा शहर पूरी तरह से डूबा हुआ है। शहर का बाजार तिरंगे झंडों से सज गया है, और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोग उत्साह के साथ राष्ट्र ध्वज खरीद रहे हैं। बाजारों में तिरंगे की मांग बढ़ने से दुकानों पर रौनक छाई हुई है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में रतहरा बाईपास पर अवैध पार्किंग से हादसों का खतरा, कलेक्टर के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। घरों को तिरंगे से सजाने के लिए बड़ी संख्या में लोग छोटे-बड़े झंडे खरीद रहे हैं। इसके अलावा स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों के लिए भी तिरंगे की खरीदारी जोरों पर है।

एक स्थानीय दुकानदार रामकुमार गुप्ता ने बताया, “पिछले कुछ दिनों से तिरंगे की बिक्री में तेजी आई है। लोग न केवल झंडे खरीद रहे हैं, बल्कि तिरंगे से जुड़ी सजावटी सामग्री जैसे बैज, टोपी और स्टीकर भी ले रहे हैं।” ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने शहरवासियों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया है।

स्थानीय निवासी अनीता शर्मा ने कहा, “हम हर साल तिरंगा लगाते हैं, लेकिन इस बार अभियान के कारण पूरा मोहल्ला तिरंगे से सज रहा है। यह गर्व का पल है।” स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रीवा के बाजारों में तिरंगे की लहर और लोगों का उत्साह देशभक्ति की मिसाल पेश कर रहा है। शहरवासी इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे जोश और उमंग के साथ मनाने की तैयारी में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *