Site icon SHABD SANCHI

MP: लिव-इन-पार्टनर ने रीवा की लड़की का गला रेतकर शव जंगल में फेंका

Dhar news

Dhar news

The lover killed his girlfriend and threw her body in the for: सीसीटीवी फुटेज में हत्या वाले दिन 21 बार आरोपियों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी और लड़की के हाथ में आरोपी के नाम के टैटू से पुलिस ने इस मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाया। पुलिस ने इस हत्याकांड में हरीश मंडलोई (26) और साहिल पिपलाज (20) को गिरफ्तार किया है. लड़की का लिव इन पार्टनर और मुख्य आरोपी प्रीतम पटेल अभी फरार है.

The lover killed his girlfriend and threw her body in the for: धार के सरदारपुर और अमझेरा के बीच जंगल में 12 अगस्त की दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात लड़की की लाश जंगल में मिली थी. उसकी उम्र लगभग 20 से 25 साल लग रही थी. आशंका जताई जा रही थी कि उसकी हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है. हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस का दावा है कि 17 साल की इस लड़की को उसके लिव इन पार्टनर ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारा था. वह रात 12 बजे जंगल में लड़की को होटल ले गया था. इसके बाद जंगल में घुमाया। चाकू से गोदा, दिर गला रेतकर उसके शव को जंगल में फेंक दिया। लड़की की जींस उतारकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की।

सीसीटीवी फुटेज में हत्या वाले दिन 21 बार आरोपियों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी और लड़की के हाथ में आरोपी के नाम के टैटू से पुलिस ने इस मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाया। पुलिस ने इस हत्याकांड में हरीश मंडलोई (26) और साहिल पिपलाज (20) को गिरफ्तार किया है. लड़की का लिव इन पार्टनर और मुख्य आरोपी प्रीतम पटेल अभी फरार है. उसके पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम सागर से लेकर रीवा तक दबिश दे चुकी है.

पुलिस को 48 घंटे की मेहनत के बाद पता चला की लड़की रीवा की रहने वाली है. उसके परिवार से भी संपर्क किया गया. उन्होंने बताया कि वे लगभग 10 साल पहले रीवा से काम की तलाश में पीथमपुर आकर बस गए थे. 17 वर्षीय बेटी करीब 1 साल पहले घर छोड़कर राऊ में रहने लगी थी.

जंगल में ले जाकर मार डाला

थाना प्रभारी रविंद्र बारिया ने बताया कि प्रीतम की पत्नी मनावर के सिंघाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस कारण से प्रीतम और साहिल दोने के लिए धार और अमझेरा नया मार्ग नहीं था. उन्हें इस रास्ते के बारे में अच्छे से पता था. इसी कारण से उन्होंने राऊ से 85 किलोमीटर दूर इस मार्ग पर ले जाकर लड़की का मर्डर करने की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत 11 अगस्त की रात प्रीतम लड़की को बाइक पर बैठाकर राऊ से निकला। रात 12 बजे थाना तिरला इलाके के हरीश होटल पहुंचा। यहां थोड़ी देर बाद साहिल और सोनू भी आ गए. वे मर्डर के लिए चाकू भी साथ लाए थे.

होटल में चाय नाश्ता करने के बाद सभी मांगोद फाटा से अमझेरा रोड की तरफ निकल गए थे. प्रीतम की बाइक आगे थी. थोड़ी दूर जाने के बाद उसने बाइक केशवी जंगल की ओर मोड़ दी. साहिल ने भी उसके पीछे गाड़ी लगा दी. जंगल में जाकर प्रीतम ने बाइक रोक दी. पीछे से आए साहिल ने लड़की के पेट में चाक़ू घोंप दिया। उसने एक के बाद एक चार बार पेट में चाक़ू से वार किया। लड़की ने बचने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया।

जब वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी तो सोनू ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए और प्रीतम ने चाक़ू से उस पर वार किए. फिर उसका गला रेत दिया। लड़की के दम तोड़ने के बाद तीनों ने मिलकर लाश को उठाया और घनी झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए लड़की की जींस उतारकर पास में फेंक दिया, जिसे पुलिस को लगे कि रेप के बाद उसका किसी ने मर्डर कर दिया। वारदात में शामिल चाक़ू प्रीतम ने अपने पास रख लिया। इसके बाद सभी वहां से अपने-अपने घर रवाना हो गए.

बुआ का रिश्ता बचाने के लिए साजिश में शामिल हुआ था साहिल

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर साहिल ने बताया कि प्रीतम उसका फूफा लगता है. लड़की का प्रीतम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से वह शादी का दबाव बना रही थी. वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही थी. साहिल ने बताया कि प्रीतम सागर का रहने वाला है. वह एक बैंक में चपरासी है. 6 साल पहले उसकी शादी मेरी बुआ से हुई है. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सालभर पहले रीवा की रहने वाली लड़की से फूफा का संपर्क हुआ. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो परिवार में कलह शुरू हो गई.

लड़की परिवार वालों से अलग होकर राऊ में किराए का रूम लेकर रहने लगी थी. प्रीतम का उसके घर आना-जाना बढ़ गया था. वही उसके खर्चे उठाने लगा था. प्रीतम ने अपने घर आना-जाना कम कर दिया था, इस कारण से बुआ बहुत परेशान रहने लगी थी. लड़की प्रीतम पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी. एक बार वह राऊ थाने में शिकायत भी दर्ज कराने पहुँच गई थी. बड़ी मुश्किल से मानी थी. उसने घर जाकर बुआ को भी डराया-धमकाया था. उसने कहा था कि तू अब उसे छोड़ दे, अब मैं उससे शादी करुँगी। लगातार ब्लैकमेल करने और बुआ को धमकी देने की वजह से प्रीतम बहुत गुस्से में था.

लड़की से प्रेम-प्रसंग की चर्चा जब प्रीतम के घर वालों को पता चली तो सब परेशान हो गए. बुआ ने भी मेरे अलावा अन्य लोगों से पूरी बात बताई थी. फूफा ने भी ब्लैकमेलिंग की बात मुझसे बताई। तब हमने उसे रास्ते से हटाने के बारे में सोचा। जहां मैं रहता हूं, वहीं ऊपर के कमरे में सोनू भी रहता है. हम दोनों साथ में ही काम करते हैं. अच्छी दोस्ती है इसलिए उसे भी साजिश में शामिल कर लिया था.

Exit mobile version