रीवा। जिले के गुढ़ थाना में पदस्थ एएसआई रन्नू देवी के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिए है। दरअसल थाना प्रभारी गुढ़, जिला रीवा द्वारा जरिए उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.), जिला रीवा अग्रेषित प्रतिवेदन अवगत कराया गया है कि 19.10.2025 को थाना गुढ़ में आवेदक रघुनाथ प्रसाद कोरी पिता राधिका प्रसाद कोरी तथा द्वितीय पक्ष नंदकिशोर कोरी पिता राजबहोर कोरी, दोनों निवासी गुढ़ वार्ड कमांक 02, थाना गुढ़ द्वारा विवाद एवं साईकल रखने के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी।
एएसआई को जांच की दी गई थी जिम्मेदारी
इस मामले की जांच कस्बा बीट प्रभारी सउनि० रन्नू देवी द्वारा की जाकर दोनों पक्षों के जमीनी मामले का आपसी रंजिश का विवाद पाए जाने पर दोनों पक्षों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए द्विपक्षीय इस्तगासा कमांक 511/25 थाना 512/25 धारा 126, 135 बीएनएसएस कायम कर बाउण्ड ओवर के लिए तहसील न्यायालय प्रस्तुत किया गया है एवं आवेदक रघुनाथ प्रसाद कोरी की साईकल वापस करने के लिए हिदायत दी गई।
गाली देते वायरल हुआ था वीडियों
सोशल मीडिया के माध्यम से उपर्युक्त प्रकरण से संबंधित एक वायरल वीडियो क्लिप भी संज्ञान में आई है जिसमें सउनि० रन्नू देवी द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही के दौरान विवादित पक्ष से अशोभनीय वार्तालाप, गाली गलौच किया जाना दर्शित हो रहा है। सउनि० रन्नू वर्मा का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है साथ ही सउनि० के उक्त कृत्य से आमजन में पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।
किया गया लाइन हाजिर
अतः सउनि० रन्नू वर्मा, थाना गुढ़.. जिला रीवा को आज दिनांक 03.11.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में निलंबित पुलिसकर्मी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी व मुख्यालय रक्षित केन्द्र, रीवा रहेगा तथा रक्षित केन्द्र में होने वाली गणना में उपस्थित रहेंगे।

