Site icon SHABD SANCHI

एमपी: 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹20000 का इनाम घोषित

Shivpuri MP News

Shivpuri MP News

Shivpuri MP News | शिवपुरी जिले के गालाकोट जैन मंदिर में पुजारी व चौकीदार को बंधक बनाकर भगवान पार्श्वनाथ की दो मूर्ति एवं पीतल के छत्र की चोरी करने वाले तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी द्वारा 20 – 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।

पूर्व में इन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 20 – 20 हजार रूपए किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खनियाधाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: रूस ने तालिबान सरकार को दी आधिकारिक मान्यता, भारत पर क्या होगा असर?

जिन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 – 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है, उनमें नरेश पुत्र गोरधन मीणा उम्र 25 साल निवासी नारायणपुर थाना क्षेत्र गंगापुर जिला सवाई माधौपुर राजस्थान, रामरूप उर्फ रामस्वरूप पुत्र हंसराज मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी नयागांव थाना क्षेत्र बजीरपुर जिला सवाई माधौपुर राजस्थान एवं मल्लू पुत्र रामस्वरूप मीणा उम्र 25 साल निवासी नयागांव थाना क्षेत्र बजीरपुर जिला सवाई माधौपुर राजस्थान शामलि हैं। 

इस घटना में जिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खनियाधाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे, उनमें से पाँच आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही मूर्ति एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया था। फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भी पुलिस प्रयासरत है। इसी कड़ी में इनाम की राशि बढ़ाई गई है। 

Exit mobile version