Rewa Zone IG rewarded the station in-charges: रीवा जोन के आईजी गौरव सिंह राजपूत ने जोन के अलग अलग थाना प्रभारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। जिसके तहत डायल हंड्रेड में शतप्रतिशत फीडिंग के लिए रीवा के समान थाना प्रभारी विकास कपीस एवं सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा सहित कई अन्य थाना प्रभारी पुरस्कृत हुए।
रीवा जोन के आईजी ने थाना प्रभारियों को किया पुरस्कृत

Rewa Zone IG rewarded the station in-charges