अब कहीं पर भी पुलिस नहीं पिटे और न ही उसे बलिदान देना पड़े, आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को दी हिदायत

Rewa Zone IG reached Gadra of Mauganj

Rewa Zone IG reached Gadra of Mauganj: रीवा। आईजी गौरव राजपूत ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जोन के पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रारंभिक जानकारी ली। इसके बाद आईजी मऊगंज के गड़रा गांव पहुंचे, जहां पर बीते 16 मार्च को हिंसा हुई थी। यहां पर एक एएसआई रामचरण गौतम की भी मौत हुई थी। जिन्हें सरकार ने शहीद का दर्जा दिया है।

आईजी ने शहीद एएसआई को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान घटना के बारे में आईजी से जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रकरण से जुड़े जो भी आरोपी हैं उन सभी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। यदि यह घटना साजिश के तहत हुई है तो उन सभी साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा। यह दुखद घटना है, सामान्य तौर पर ऐसी घटनाएं नहीं होती। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाकर विवेचना कर रही है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और यदि कोई निर्दोष है तो वह डरे नहीं, किसी को अनावश्यक परेशान भी नहीं किया जाएगा। कई बार पूछताछ के लिए भी पुलिस बुलाती है तो लोग डर जाते हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। 

आईजी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुलाकात करने पहुंचे दूसरे जिलों के अधिकारियों से कहा है कि जिस तरह की घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना रीवा जोन के किसी भी जिले में दोबारा नहीं हो। सभी एसपी हर गंभीर मामलों की निगरानी करेंगे। अब कहीं पर भी पुलिस नहीं पिटे और न ही उसे बलिदान देना पड़े। यह सुनिश्चित करना पुलिस अधीक्षकों का काम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *