Rewa News: विश्व धरोहर सप्ताह पर बच्चों ने कैनवास पर उकेरी धरोहरों की ख्याति

रीवा: विश्व धरोहर सप्ताह में बच्चों ने कैनवास पर उकेरी धरोहरें

Children paint heritage sites on canvas during World Heritage Week : विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर जिला पुरातत्व संग्रहालय व्यंकट भवन रीवा में सोमवार को रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता और ज्ञानवर्धक व्याख्यानमाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संरक्षणालय, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश शासन के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में देश-दुनिया की अमूल्य सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक धरोहरों के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा कला के माध्यम से उन्हें इतिहास और विरासत से जोड़ना रहा। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुए इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विश्व धरोहर स्थलों से प्रेरणा लेकर अपनी कल्पनाशीलता को कैनवास पर उकेरा।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ताजमहल, कुतुब मीनार, खजुराहो मंदिर जैसे प्रसिद्ध स्थलों के साथ-साथ स्थानीय धरोहरों को भी बच्चों ने अपने चित्रों में जीवंत रूप दिया। इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा विश्व धरोहर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर रोचक और प्रेरणादायक व्याख्यान दिए गए।आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों-युवाओं में अपनी धरोहरों को सहेजने, संवारने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने की भावना को नई ऊर्जा मिली।संग्रहालय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहेंगे ताकि नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी रहे और उसका संरक्षण करना सीखे।

अधिक जानकारी के लिए आज ही शब्द साँची पेज को फॉलो करे और अपडेटेड रहे।

Page: @shabdsanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *