विश्व एड्स दिवस पर रीवा में जागरूकता अभियान: रैली, नुक्कड़ नाटक और सेमिनार से युवाओं ने दिया “जागो-बचो-बचाओ” का संदेश

Rewa World AIDS Day Awareness Rally Image

Awareness campaign in Rewa on World AIDS Day: रीवा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को रीवा शहर युवाओं की ऊर्जा और जागरूकता से सराबोर हो गया। सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में छात्र-छात्राओं ने एचआईवी/एड्स के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए कई प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए।

सिरमौर चौराहे से कॉलेज चौराहा तक विशाल जागरूकता रैली

सुबह 10 बजे सिरमौर चौराहे से शासकीय महाविद्यालय, मॉडल कॉलेज, एनएसएस स्वयंसेवियों एवं रेड रिबन क्लब की छात्र-छात्राओं की एक विशाल रैली शुरू हुई। हाथों में तख्तियाँ, बैनर और प्लेकार्ड लिए सैकड़ों युवा “एड्स से डरना नहीं, उससे बचना है”, “जागरूक बनें, एड्स भगाएँ”, “सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें” जैसे जोशीले नारे लगा रहे थे। रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और कॉलेज चौराहे पर समाप्त हुई।

नुक्कड़ नाटक ने सबका मन मोहा

रैली के तुरंत बाद कॉलेज चौराहे पर छात्राओं ने एक बेहद प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में एड्स के प्रसार के कारणों, इसके लक्षणों, बचाव के सरल उपायों तथा समाज में फैले अंधविश्वासों और मिथकों को बहुत ही जीवंत ढंग से दिखाया गया। दर्शकों के रूप में खड़े राहगीर, दुकानदार और अन्य युवा नाटक को अंत तक देखते रहे और बीच-बीच में तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे। नाटक का अंत “जाँच कराओ, इलाज कराओ, जीवन बचाओ” के संदेश के साथ हुआ।

महाविद्यालय में वैज्ञानिक सेमिनार

इसी क्रम में शासकीय माधव सदाशिवराव गोलवलकर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज ऑडिटोरियम में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां छात्र-छात्राओं को एड्स के वैज्ञानिक पहलुओं, संक्रामण के तरीकों, सुरक्षित यौन व्यवहार, नशे की लत से बचाव, समय पर जाँच और मुफ्त उपचार की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *