Rewa will be the new station of Indigo: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को लंबे इंतजार के बाद हवाई सेवाओं से जोड़ने वाली एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, रीवा एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का नया स्टेशन खुलने जा रहा है, जो प्रतिदिन रीवा से इंदौर के लिए फ्लाइट्स संचालित करेगा, जिससे विंध्यवासी इंदौर हब के जरिए देश के 121 प्रमुख डेस्टिनेशन्स जैसे दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु तक आसानी से पहुंच सकेंगे। यह घोषणा शनिवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की, जिनके अथक प्रयासों से रीवा हवाई अड्डे का निर्माण पूरा हुआ और अब यह क्षेत्रीय विकास का नया द्वार बनने को तैयार है। शुक्ल ने कहा, “विंध्य हवाई सेवाओं से वंचित होने के कारण दशकों से परेशान था, जिससे औद्योगिक तरक्की रुकी हुई थी। अब रीवा को मिलने वाली यह कनेक्टिविटी न केवल यात्रा को सरल बनाएगी, बल्कि निवेश, पर्यटन और मेडिकल हब के रूप में विंध्य को मजबूत करेगी।”
रीवा एयरपोर्ट का निर्माण विंध्य क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग था, जहां हवाई सेवाओं की कमी से व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही थीं। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि हवाई अड्डे के चालू होने के बाद इंडिगो का स्टेशन अक्टूबर के अंत तक शुरू हो जाएगा। “रीवा से इंदौर की दैनिक फ्लाइट्स से यात्री इंदौर में उतरकर लगेज ट्रांसफर के साथ ही बोर्डिंग पास लेकर सीधे अन्य फ्लाइट्स में सवार हो सकेंगे। उदाहरण के लिए, रीवा से इंदौर का टिकट कटाकर दिल्ली या बेंगलुरु जाना आसान हो जाएगा—बिना सामान दोबारा चेक-इन की जरूरत।” इसके अलावा, एक अन्य एयरलाइन रीवा-दिल्ली रूट पर सप्ताह में तीन दिन सेवा शुरू करेगी। इंदौर से नवी मुंबई का नया इंडिगो स्टेशन भी विंध्यवासियों के लिए अतिरिक्त सुविधा जोड़ेगा।
यह नई हवाई कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास का इंजन बनेगी। डिप्टी सीएम ने जोर दिया कि रीवा में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा, क्योंकि निवेशक अब आसानी से पहुंच सकेंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा—बाघमारा, रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य और अन्य साइट्स पर पर्यटकों की संख्या में उछाल आएगा। साथ ही, मेडिकल सुविधाओं में क्रांति होगी; विंध्यवासी अब इंदौर या दिल्ली के बड़े अस्पतालों तक तुरंत पहुंच सकेंगे, जो क्षेत्र को मेडिकल हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय व्यापारियों ने इसे “विंध्य की आजादी” बताते हुए सराहना की। एक व्यापारी ने कहा, “पहले रेल-बस का सफर घंटों लगता था, अब फ्लाइट से घंटेभर में इंदौर। इससे कारोबार दोगुना हो जाएगा।”