रीवा। शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट के ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण बड़ा जल संकट पैदा हो गया है। समान तिराहा स्थित आदित्य होटल के सामने सीवर लाइन बिछाने के दौरान जेसीबी ने मुख्य पेयजल पाइपलाइन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बड़ी चूक के चलते कुठुलिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सभी ओवरहेड टंकियों की सप्लाई तत्काल प्रभाव से रोकनी पड़ी।नतीजतन, पिछले दो दिनों से रीवा शहर के लगभग 60 प्रतिशत हिस्से में नल से पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है, जिससे हजारों नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
इन इलाकों में हाहाकार
जल सप्लाई बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में समान, रतहरा, नेहरू नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पड़रा, कोठी कम्पाउंड, अस्पताल क्षेत्र और पीटीएस टंकी से सप्लाई होने वाले अन्य इलाके शामिल हैं। पानी की किल्लत के कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है।
मरम्मत में देरी और निगम का दावा
नगर निगम के सहायक यंत्री एस.एन. दुबे ने धोबिया टंकी से जानकारी देते हुए बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत से पहले सीवर लाइन की जगह पर मिट्टी की फिलिंग की जाएगी। इसके बाद ही टूटी हुई पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू हो पाएगा। उन्होंने दावा किया कि शनिवार शाम तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा और शहर में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
हालांकि, ठेकेदार की इस बड़ी लापरवाही और नगर निगम की तरफ से मरम्मत कार्य में हुई लेटलतीफी को लेकर स्थानीय नागरिक अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
