80 thousand names missing from voter list in Rewa!: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) ने हड़कंप मचा दिया है। जिले की मतदाता सूची से करीब 80 हजार वोटर अचानक गायब हो गए हैं। ये सभी मतदाता अपने दर्ज पते पर नहीं मिले। घर-घर जाकर किए गए सत्यापन में सामने आया कि, हजारों लोगों ने बिना सूचना दिए अपना पता बदल लिया। सैकड़ों मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन नाम अभी भी सूची में थे। कई नाम डुप्लिकेट या फर्जी होने की आशंका है।
जिले में कुल 13 लाख 90 हजार 667 मतदाताओं का सत्यापन किया गया, जिसमें से लगभग 80 हजार यानी करीब 6% मतदाता अपने स्थान पर अनुपस्थित पाए गए। यह आंकड़ा अभी प्रारंभिक है, अंतिम सूची आने पर और नाम कट सकते हैं।16 दिसंबर को ‘गायब मतदाताओं’ की अंतिम सूची आएगी।
जिन लोगों का SIR के दौरान कोई डाटा नहीं मिला, उनकी अलग से सूची 16 दिसंबर को जारी होगी। इन मतदाताओं को चेतावनी दी गई है कि अगर वे जल्द से जल्द आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि में से कोई एक वैध दस्तावेज जमा नहीं करते, तो उनका नाम स्थायी रूप से मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा,
“यह अभियान पूरी तरह पारदर्शी है। हमारा एकमात्र उद्देश्य मतदाता सूची को 100% शुद्ध और जीवंत बनाना है। मृतकों व स्थानांतरित लोगों के नाम हटाना जरूरी है ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो।”
रीवा जिले की 8 विधानसभाओं में यह सबसे बड़ा पुनरीक्षण अभियान है। राजनीतिक दलों ने भी इस मामले पर संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। कुछ नेताओं ने इसे “वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़” का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।आप भी चेक करें अपना नाम!
अगर आप रीवा जिले के मतदाता हैं तो तुरंत https://voters.eci.gov.in पर जाकर या 1950 डायल करके अपना नाम जांच लें। 16 दिसंबर के बाद नाम कटने पर दोबारा जोड़ना मुश्किल हो सकता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
