Site icon SHABD SANCHI

रीवा में वीआईपी प्रोटोकॉल की धज्जियां! 25 मिनट तक जाम में फंसे रहे अरुणाचल के राज्यपाल

Arunachal Pradesh Governor stuck in traffic jam in Rewa

Arunachal Pradesh Governor stuck in traffic jam in Rewa

Arunachal Pradesh Governor stuck in traffic jam in Rewa: रीवा की लचर ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते अतिक्रमण ने एक बार फिर शहर की किरकिरी करा दी है। गुरुवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के.टी. परनाइक को किला रोड पर 25 मिनट तक भीषण जाम का सामना करना पड़ा। राज्यपाल सैनिक स्कूल और विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने रीवा पहुंचे थे, लेकिन शहर की बिगड़ी व्यवस्था के आगे उनका वीआईपी प्रोटोकॉल भी बेबस नजर आया।

हूटर चीखते रहे, काफिला फंसा रहा

किला रोड पर राज्यपाल का पूरा काफिला करीब 25 मिनट तक बुरी तरह फंसा रहा। पुलिस के हूटर और सायरन लगातार चीखते रहे, लेकिन सड़क पर हुए अतिक्रमण, दुकानों के बाहर तक फैले सामान और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण स्थिति इतनी भयावह थी कि रास्ता खुल ही नहीं पाया। जब पुलिस व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई, तो आखिर में स्थानीय लोग ही आगे आए। लोगों ने खुद दुकानदारों से सामान हटवाया, गाड़ियां साइड करवाईं और धीरे-धीरे राज्यपाल के काफिले के लिए रास्ता बनाया। करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद ही राज्यपाल का काफिला आगे बढ़ सका।

डिप्टी का काफिला भी इसी तरह जाम में फंस चुका

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का काफिला भी स्टेशन रोड पर इसी तरह जाम में फंस चुका है। इस घटना ने एक बार फिर रीवा की ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो शहर के महत्वपूर्ण लोगों के लिए भी बड़ी परेशानी का सबब बन रहे हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version