Rewa-Itwari Express: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में भंडारकुंड-भीमालगोंडी रेल खंड पर ब्रिज क्रमांक 94 के पुनर्निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
Rewa-Itwari Express: रीवा से नागपुर जानें वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रेलवे ब्रिज के पुनर्निर्माण कार्य के चलते 31 मई 2025 तक निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा, नागपुर-शहडोल रेल मार्ग को डायवर्टेड रूट से ही संचालित किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में भंडारकुंड-भीमालगोंडी रेल खंड पर ब्रिज क्रमांक 94 के पुनर्निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। हालांकि, सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही रेल परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
नागपुर से शहडोल जाने वाली ट्रेन (11201) नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 11753 और 11755, रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 31 मई तक निरस्त रहेगी।
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11201 और 11202) डायवर्टेड रूट से चलेगी।
शहडोल से नागपुर आने वाली ट्रेन (11202) भी छिंदवाड़ा-आमला-नागपुर मार्ग से ही संचालित होगी।
छिंदवाड़ा-इतवारी रूट के लिए भी बढ़ाई गई समय सीमा
रेलवे को पहले छिंदवाड़ा-इतवारी रूट को 31 मार्च 2025 तक शुरू करने अनुमान था, लेकिन बाद मे यह समय सीमा दो माह के लिए बढ़ा दी गई। इस वजह से छिंदवाड़ा से कटनी, मैहर, सतना और रीवा जाने वाली ट्रेनों का परिचालन अभी भी बंद रहेंगा।
मरीजों के लिए दिक्कतें
बता दें कि इतवारी एक्सप्रेस से रीवा से नागपुर तक जाने वाले मरीजों को सुविधाएं होती हैं। वे बिना परेशान हुए अपने गंतव्य तक पहुँच जाते हैं। ट्रेन बंद होंने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों का कहना है कि बस में सफर करने से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रीवा के लोग ज्यादातर इलाज के लिए नागपुर जाते हैं। इतवारी एक्सप्रेस उनके लिए एकमात्र सहारा है जिससे वे आसानी से जा पाते हैं।