रीवा। एमपी के रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को तेज धमाके के साथ टायर फट जाने के कारण उसकी जद में आया एक युवक न सिर्फ हवा में उछल गया, बल्कि उसके पांव एवं शरीर पूरी तरह से जख्मी हो गया है। इस घटना से ट्रांसपोर्ट नगर में काम कर रहे लोगो में भगदड़ मच गई। बताते है कि यह पूरी घटना ऐसे हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टायर ब्लास्ट होने की घटना में एक मकैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस के टायर में हवा भरने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के तहत यह हादसा तब हुआ है जब युवक बस की स्टेफनी में हवा भर रहा था, इसी दौरान टायर फट गया और जोरदार धमाका हो गया। घायल युवक की पहचान शेराज खान के रूप में हुई है। स्थानिय लोग बताते है कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में वह टायर रिपेंरिग का काम करता है और घटना के दौरान वह एक स्टेफनी टायर में हवा भरने का काम कर रहा था। टायर में हवा भरने के काम में लगा हुआ था। इसी दौरान टायर में ब्लास्ट हो गया।
दूर तक हुआ कंपन
बताते है कि ओवरप्रेशर या टायर की अंदरूनी खराबी के कारण स्टेफनी इतनी ज़ोरदार आवाज़ के साथ फटी कि इसका कंपन दूर तक महसूस किया गया। धमाके की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शेराज हवा के दबाव में उछल गया और फिर नीचे कंक्रीट पर गिर पड़ा। ज़मीन पर गिरने से शेराज खान के हाथ और पांव टूट गए हैं।
एम्बुलेंस का करते रहे इंतजार
स्थानिय लोगो का कहना था कि घटना के बाद एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नही पहुची तो परिजनों ने निजी वाहन से घायल को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराए है, दरअसल हादसे में घायल शेराज मौके पर पीड़ा से छटपटता रहा। ऐसे में एम्बुलेंस का इंतजार करने के बजाए परिजन उसे निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुचें और घायल का ईलाज चल रहा।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

