All Saints Church: आज हम मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित प्राचीन ब्रिटिशकालीन के उस चर्च की बात करेंगे जिसका नाम All Saints Church के नाम से जाना जाता है जो पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ना सिर्फ इसकी पुरानी ईंटों और गॉथिक शैली की दीवारों में इतिहास की गूंज सुनाई देती है, बल्कि इसके नीचे छुपे रहस्यों ने भी स्थानीय लोगों को भय और जिज्ञासा से भर दिया है। इस चर्च के बारे में कहा जाता है की ये चर्च भूतिया है। आइये जानते है इस चर्च में दफन उन रहस्यों के बारे में.
इतिहास में दफन है चर्च का राज़
यह चर्च अंग्रेजों के समय में बनाया गया था, कहा जाता है कि इस चर्च का निर्माण 1800 के दशक में कुछ ब्रिटिश अधिकारियों के लिए किया गया था, कर्मकांड कर सकें। यह चर्च मध्यप्रदेश रीवा के नजदीक कलेक्टर ऑफिस, सिविल लाइंस के पास है. ताकि वे अपने धार्मिक इस चर्च के बेसमेंट है जहाँ पर ब्रिटिश काल के लोगों की कब्रे दफनाई गयी हैं. और यहीं से शुरू हुई इस चर्च के भूतिया चर्च में बदलने की कहानी। स्थानीय लोगों का कहना है की कई बार चर्च के नीचे से अजीब सी गंध आने की खबरें मिली हैं, खासकर बरसात के मौसम में। गांववालों का कहना है कि रात के समय इस चर्च के आसपास से गुजरते वक्त अक्सर रोने या बड़बड़ाने जैसी आवाजें आती हैं, जिसकी वजह से लोग इस चर्च के आस पास जाने से भी डरते हैं.
मैरी नाम की लड़की की आत्मा चर्च में रहती है
जब इस चर्च से आने वाली अजीबों गरीब आवाज़ों के बारे में ज्यादा पता लगाया गया तो स्थानीय लोगों ने बताया की स्थानीय मैरी नाम की ब्रिटिशों के वक्त एक लड़की चर्च के बगल के क्वार्टर में रहती थी। एक रात उसे चर्च के बेसमेंट में मृत पाया गया छानबीन में पता चला की उसे गला घोंटकर मारा गया था। और अब इसी लिए उस लड़की की आत्मा इस चर्च में भटकती है क्यूंकि उसकी आत्मा शांति नहीं मिली और इसी वजह से चर्च में भटकती रहती है। लोग कहते हैं, कभी-कभी उसकी चीखें और ‘बचाओ, मुझे बचाओ’ जैसी आवाजें सुनाई देती हैं।